ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई शहर में ‘पेपर रोल’ बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की झुलसकर मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
नवी मुंबई नगर निगम के मंडल अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि शनिवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे ऐरोली इलाके में स्थित फैक्टरी में आग लग गई थी। ऐरोली तथा निकटवर्ती कोपरखैरने, वाशी और रबाले से दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग पर शनिवार देर रात काबू पाया गया। इसके बाद जगह को ठंडा किया गया, ताकि आग दोबारा न भड़क जाए।.