Mumbai: देशभर में शनिवार और रविवार को नए साल का जश्न मनाया जाएगा। महाराष्ट्र में भी इस खास दिन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं जश्न के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। यही वजह है कि गोवा से कोल्हापुर के रास्ते महाराष्ट्र को जाने वाले हर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी जिला आबकारी विभाग ने दी है। जिला आबकारी विभाग ने गोवा से अवैध शराब को रोकने के लिए कोल्हापुर जिले को बेलगावी, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों से जोड़ने वाली सभी प्रमुख और छोटी सड़कों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है।
इन रास्तों पर जिला आबकारी विभाग की पांच टीम चेक पोस्ट बनाकर गोवा से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग कर रही है। आबकारी विभाग के अनुसार शराब की मांग आमतौर पर साल के अंत में बढ़ जाती है और गोवा में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) और अन्य शराब सस्ती मिलती है।
चेक पोस्ट बनाकर की जा रही है वाहनों की चेकिंग
इस दौरान महाराष्ट्र में शराब की तस्करी बढ़ जाती है। मामले पर कोल्हापुर के जिला आबकारी अधीक्षक रवींद्र अवाले ने कहा है कि तिलारी, गावसे, कनबनूर, अंबा, राधानगरी और गगनबावड़ा घाटों पर चेक पोस्ट बनाए हैं। पड़ोसी जिलों से आने वाले सभी वाहनों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। इसके लिए एक गश्ती दल भी बनाया गया है। आबकारी विभाग ने अपनी टीमों को अपराधियों के लिए अलर्ट पर रखा है, क्योंकि शराब तस्कर फिर से अवैध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं।
अब तक करोड़ों रुपये की शराब जब्त हुई
कोल्हापुर जिला गोवा के साथ सीमा साझा नहीं करता है। फिर भी, इस साल अप्रैल के बाद से आबकारी विभाग ने गोवा से तस्करी कर लाई जा रही 2.38 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की है। इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को बूट लेगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधीक्षक का कहा है कि जांच चौकियां और गश्ती दल जनवरी में भी अपनी चौकसी जारी रखेंगे क्योंकि 31 दिसंबर के बाद गोवा से लौटने वाले यात्री गोवा से अपने घर शराब ले जाते हैं।