मुंबई : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने शहर में दो अलग-अलग इलाकों में छापा मारकर 48 लाख 50 हजार रुपये की ड्रग बरामद की है. इन दोनों मामलों में एएनसी ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस (Police) के अनुसार एएनसी की घाटकोपर युनिट की प्रभारी निरीक्षक लता सुतार के नेतृत्व में पुलिस (Police) टीम ने दक्षिण मुंबई (Mumbai) में छापा मारकर आरिफ हाशिम हुसैन मिर्जा (54) को 95 ग्राम ड्रग सहित गिरफ्तार किया है. उसके पास बरामद ड्रग की कीमत 28 लाख 50 हजार आंकी गई है. आरोपित इमामबाड़ा का निवासी है और वह अफ्रीकी ड्रग माफिया से ड्रग खरीद कर दक्षिण मुंबई में सप्लाई करता है. उस पर डोंगरी और जे.जे. पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार एएनसी की आजाद मैदान युनिट ने धारावी इलाके में एमडी ड्रग सहित तीन ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के पास से 100 ग्राम ड्रग जब्त की गई, इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले की छानबीन प्रभारी निरीक्षक रिनवद्र दहिपले कर रहे हैं.