Mumbai: व्यापार करने में जितना फायदा होता है, उससे कहीं ज्यादा जोखिम भी बना रहता है। बहुत बार बड़ी डील छोटी-छोटी बातों पर रद्द हो जाती हैं। इसके अलावा एक व्यापारी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बैंक से लोन सहित अन्य तरह के कर्ज भी लेता रहा होता है, जिसे वह धीरे-धीरे चुका भी देता है, लेकिन बहुत बार यह कर्ज और कारोबार में बड़ा घाटा एक व्यापारी को अर्श से फर्श पर भी ले आता है। जिसके चलते बहुत बार व्यापारी डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं या फिर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसी ही एक घटना मुंबई में एक एनआरआई कारोबारी के साथ हुई है, जो कारोबार में घाटा होने के बाद डिप्रेशन में चल रहा था और फिर उसने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया है कि, 58 साल के एक एनआरआई कारोबारी ने दक्षिण मुंबई के कोलाबा में स्थित अपने घर की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी है। मामले पर कोलाबा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, पहली नजर में पता चला है कि, मृतक कारोबारी व्यापार में चल रहे नुकसान को लेकर डिप्रेशन में था।
अमेरिका में था मृतक का कारोबार
पुलिस के मुताबिक, एनआरआई कारोबारी अपनी मां का जन्मदिन मनाने के लिए अमेरिका से मुंबई आया हुआ था। उसका शव कोलाबा के एक लग्जरी होटल की ओर से संचालित अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा हुआ मिला था। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था। पुलिस को शक है कि, कारोबारी ने शनिवार दोपहर 10वीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। मृतक का अमेरिका में कारोबार था, जिसे वह काफी वक्त से चला रहा था।
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, मृतक को अपने कारोबार में काफी घटा हुआ था, जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था। घटना के बाद पुलिस ने मृतक कारोबारी के परिवार से भी पूछताछ की है। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, मृतक के परिवार के सदस्यों ने किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं की है। फिलहाल पुलिस ने कारोबारी की आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।