मुंबई : बिहार विधानसभा में मुंबई की कंपनी द्वारा नकली कार्टेज सप्लाइ करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बिहार विधानसभा के अधिकारियों ने सचिवालय थाने में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा में कार्टेज सप्लाइ करने के लिए टेंडर निकाला गया था.
इसमें सबसे कम रेट का टेंडर डालने वाली मुंबई की एक कंपनी काे इसका ठेका मिला. उसने कार्टेज की सप्लाइ की. प्राथमिकी दर्ज होते ही सचिवालय थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्र ने बताया कि कंपनी काे अभी भुगतान नहीं किया गया है. कार्टेज के अलावा अन्य स्टेशनरी सामान की भी सप्लाइ कंपनी काे करनी थी.
कार्टेज की सप्लाइ होने के बाद विधानसभा के अधिकारियाें ने एक्सपर्ट से जांच करायी, ताे पता चला कि पूरा कार्टेज नकली है. इसके बाद अधिकारियों ने पहले कंपनी को सूचना दी, लेकिन उससे कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद कई पत्र और नोटिस भी भेजे गये, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने अधिकारियों जवाब नहीं दिया. इसके बाद विधानसभा की ओर से कंपनी पर सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.