मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर छापा मारकर झिंबाव्वे से आए दंपत्ति के पास से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतराराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार डीआरआई की टीम को झिंबाब्वे से हेरोइन सहित आरोपित के आने की पूर्व सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम रविवार (Sunday) को तड़के मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी. मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर झिंबाब्वे से आए रोनाल्ड माकुंबे (56) और उसकी पत्नी लव्हनेस माकुंबे (52) को रोक कर डीआरआई की टीम ने जब उनके सामान की तलाशी ली, तो सामान में 8 किलोग्राम हेरोइन मिली. डीआरआई की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह हेरोइन लाने के लिए उन्हें शेरॉन नामक महिला ने फ्लाइट का टिकट निकाल कर दिया था और इसके ऐवज में 500 अमेरिकी डालर देने का लालच दिया था. डीआरआई की टीम शेरान नामक महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है.