मुंबई के मुलुंड इलाके से बीजेपी के विधायक मिहिर कोटेचा ने शिवसेना की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी को पहले मराठी बोलना सीखना चाहिए। नियोजन समिति के कार्यक्रम में वो अंग्रेजी में सवाल पूछती हैं और आदित्य ठाकरे भी उन्हें अंग्रेजी में जवाब देते हैं। यह बिलकुल गलत है। जहां गरबा और डांडिया की बात है तो हम अपने त्योहारों को पूरे जोर- शोर से मनाएंगे। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर त्योहारों को भी बांटने का आरोप लगाया था।