मुंबई: इस समय ओटीटी का दौर चल रहा है और बड़े से बड़ा एक्टर इस प्लेटफॉर्म की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। अब दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ओटीटी डेब्यू करने की तैयारी कर ली है। सुनील शेट्टी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह अपने फेवरेट एक्टर को आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। दरअसल, सुनील शेट्टी जल्द ही एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज में 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) में काम करते हुए नजर आएंगे। इस तरह से उनका ये ओटीटी डेब्यू होगा और धारावी बैंक उनकी पहली वेब सीरीज होगी। सुनील शेट्टी का वेब सीरीज 'धारावी बैंक' से पहला लुक सामने आ चुका है। उनका लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है। Also Read - ड्रग्स को लेकर स्टार किड्स के बचाव में उतरे सुनील शेट्टी, बोले- गलतियां हम सभी करते हैं...
सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे ये स्टार्स
समित कक्कड़ के डायरेक्शन वाली वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी। वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी मुंबई की धारावी की कहानी होगी। ये वेब सीरीज धारावी में ही शूट हुई है। अब देखने वाली बात होगी की सुनील शेट्टी अपने डेब्यू वेब सीरीज में फैंस को कितना एंटरटेन कर पाएंगे।