मुंबई: नाेएडा फिल्म सिटी में नौकरी करने वाली मुंबई की युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी करने की बात कहकर आरोपी युवक कई महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इतना ही नहीं जब वह प्रेगनेंट हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। जब वह शादी की बात उठाती तो आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता और लगातार ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में इंसाफ की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मुंबई निवासी युवती नोएडा फिल्म सिटी की एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करती थी। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुरुआत में कोरोन महामारी के कारण वह मुंबई में रहकर ही ऑनलाइन ऑफिस का कार्य कर रही थी। उसके कुछ समय बाद ही उसे नोएडा शिफ्ट होना पड़ा। उसने बताया कि नोएडा में नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात नोएडा सेक्टर-18 में नौकरी करने वाले एक युवक से हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और दोनों के बीच संबंध बन गए। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था।