Mumbai : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में झमाझम बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. भारी बारिश के कारण मुंबई के कई हिस्सों में जलभराव देखने के मिल रहा है. कुर्ला, चेंबूर, दादर, अंधेरी समेत सायन बांद्रा लिंक रोड समेत कई मार्गों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई शहर में ट्रेन और बस सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है. मौसम विभाग ने दो जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को मुंबई में तेज बारिश होगी।
इससे पहले गुरुवार को भी शहर में भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया. बांद्रा, गांधी मार्केट, डॉकयार्ड रोड, हाजी अली, परेल और हिंदमाता समेत कई जगहों पर भी पानी जमा हो गया. इसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा. बीएमएसी ने कई मार्गों को बंद कर दिया है जबकि अंधेरी मेट्रो को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।