Mumbai: मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक फिल्म स्टूडियो के सेट पर आग लग गई. ये 'लव रंजन' फिल्म का सेट था. सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जन भर गाड़ियां रवाना हुई. घटना डीएन नगर मेट्रो के नजदीक घटी. जहां पर आग लगी है वहां पर फिल्म का सेट है. इसे खुले मैदान में बनाया गया था. लकड़ी, शेड और प्लास्टिक की मदद से स्टूडियो बनाया गया था. फायर बिग्रेड के मुताबिक, ये लेवल-2 फायर है. शाम चार बजकर 28 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी.
'लव रंजन' फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल्स में हैं. सेट पर प्री-लाइटिंग हो रही थी, तभी आग लगी. अगले हफ्ते से रणबीर और श्रद्धा सेट पर शूटिंग करनेवाले थे. बगल में राजश्री फिल्म के दो और सेट्स भी लगे भी थे जिसमें से में आग लगी है, जबकि दूसरे में नहीं लगी है.