मुंबई के क्रांति नगर इलाके का मामला
घटना मुंबई के क्रांति नगर इलाके की है. ये क्षेत्र कुरार पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मनीषा जैसवाल नाम की 25 वर्षीय एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. वह अपने मौसेरे भाई के साथ यहां एक किराये के मकान में रहती थी. मनीषा की हत्या के बाद से आरोपी फरार है. वहीं पुलिस ने उसके मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया है.
हत्या की वजह साफ नहीं
पुलिस मनीषा के भाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मनीषा का भाई शराबी है. हालांकि हत्या के पीछे असली वजह क्या है, ये साफ नहीं हो सका है. वहीं पुलिस के हाथ अभी कोई बड़ा सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.