मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड में कुछ दोस्तों ने मिलकर एक दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया है. कुछ दोस्तों ने मिलकर यहां पर अपने ही दोस्त को जान से मार दिया. मीरा रोड के एक इलाके में कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने 12 साल के एक दोस्त की हत्या कर दी और फिर शव को जमीन में गाड़ दिया.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मयंक था. उसे उसके 2 दोस्त अक्सर सिगरेट पीने के लिए हाईवे के पास बुलाया करते थे. युवकों ने फिरौती की रकम के लिए मयंक की हत्या कर दी. हत्या के बाद मयंक के फ़ोन से युवकों ने मयंक के घर फोन करके फिरौती की मांग की और युवक के शव को जमीन में दफना दिया.
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार दोनों युवक बेरोजगार है और अक्सर मयंक को सिगरेट पीने के लिए बुलाया करते थे. मयंक की हत्या के बाद परिवार और आस-पास के लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. मयंक के परिजन इस मामले में सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे है.
खबरों के अनुसार मयंक का परिवार हालही में पूनम कलस्टर 1 में रहने आया था, जो कि काशी मीरा में स्थित है. मयंक के दोस्तों को लगा कि मयंक के घर वाले काफी अमीर है, जिसके बाद उन्होंने प्लानिंग करके इस हत्या को अंजाम दिया.