मुंबई: बीजेपी की महिला नेता सुल्ताना खान (BJP leader Sultana Khan) पर बीती रात मुंबई से सटे मीरा रोड में हमला हुआ. वारदात को लेकर काशीमीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सैय्यद जिलानी (Sayyed Zilani) ने बताया कि सड़क पर दो अज्ञात बाइक सवार के साथ उनकी बहस होने के बाद उनके ऊपर हमला किया. फिलहाल उनकी तरफ से अब तक अब तक बात नहीं की है.
बताया जा रहा है कि सुल्ताना पर यह हमला तब हुआ जब वे अपने पति के साथ रात करीब 11 बजे किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थीं. तभी कुछ बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए और उनकी कार रोककर उनके ऊपर हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके पति के साथ गाली-गलौज भी की. इस हमले में सुल्ताना घायल हो गई और उन्हें मीरा रोड के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.