डोंबिवली : एक सप्ताह पहले शराब की दुकान पर हुई लूट पर डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़... डीसीपी जोन 3 के मिस्टर गुंजाल के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज़ किया और पूछताछ शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि 27 फरवरी को वाइन मर्चेंट मिस्टर किशोर करारा रात में वाइन शॉप बंद कर घर जाते समय पैसे का हिसाब कर थैली में 5.35.000 रुपये लेकर घर की और जा रहे थे, जहाँ दो लोगों ने उनका दोपहिया वाहन रुका कर एक रिवॉल्वर दिखा कर धमका कर पैसे लूट कर फरार हो गए। मामला दर्ज करवाने जब पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस आज आओ, कल आओ कहकर मामला घुमाती रही मगर 3 मार्च को जब हिंदमाता ने इस खबर को प्रमुखता से लिया तो ठाणे के तेज तरार सीपी मिस्टर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही डीसीपी जोन 3 के मिस्टर गुंजाल ने 4 मार्च को एसीपी डोंबिवली और मनपाड़ा सीनियर पीआई को मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में पुलिस को लेकर फैली दहशत ख़त्म हो गई।
0 coment rios: