सी वी निर्मल
ठाणे जिले के शहापुर तालुका में दो बुजुर्ग और गरीब आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार की चिंताजनक खबर सामने आई है। यह शर्मनाक करतूत करने वाला बलात्कारी महज 22 साल का नौजवान है जिसने 70 और 72 साल उम्र की दो वरिष्ठ आदिवासी महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस संगीन अपराध की शिकायत मिलते ही वाशिंद पुलिस ने केस दर्ज कर बलात्कार के आरोप में 22 वर्षीय भूषण हिंदोले नामके युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार बीते 20 एवं 21 मार्च को आरोपी ने जबरन दोनों पीड़िता की झोपड़ी में दाखिल होकर उन्हें धमकाया और जबरन शारीरिक संभोग किया। आरोपी ने दो अलग-अलग दिन इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि जिस वक्त महिलाएं झोपड़ी में अकेली थी उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने जबरदस्ती तथा डरा-धमकाकर उनके साथ अत्याचार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन एक्शन में आई वाशिंद पुलिस आरोपी भूषण हिंदोले को गिरफ्तार कर मामले की जांच जुट गई है। चूंकि यह मामला गरीब आदिवासी महिलाओं के बलात्कार का है इसलिए ठाणे ग्रामीण पुलिस आयुक्तालय के बड़े अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
0 coment rios: