मुम्बई से सटे ठाणे के भिवंडी में ठाणे क्राइम ब्रांच ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किया है
साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीनो ही आरोपी पालघर जिले के रहने वाले है पुलिस ने इनके पास से 1000 जिलेटिन की छड़े बरामद की है। साथ ही 1000 डेटोनेटर बरामद कियाहै तीनो आरोपी इको कार में आये थे और अवैध तरीके से लाये गए इस विस्फोटक को भिवंडी में किसी को सप्लाई करने वाले थे।
किसे सप्पलाई कियाजाने वाला था और कहा से इन्होंने लाया था उसकी जांच की जा रही है
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्पेश पंकज एयर समीर है
0 coment rios: