उल्हासनगर: विट्ठलवाड़ी पुलिस ने 4 दिन पहले हुए बुकी द्वारा चाकूबाजी केस में आज आरोपियों को पकड़ लिया है। इससे उल्हासनगर में जो दहशत फैली हुई थी उससे यहां के लोगों ने आज चैन की सांस ली। इन आरोपियों को पकड़े जाने की सूचना मिलने पर कई स्थानीय लोगों ने सीनियर पीआई थोरात और पीएसआई राजपूत को बधाई दी। सीनियर पीआई ने सबका अभिवादन किया और कहा कि लोगों को किसी से घबराने की जरूरत नहीं। इस मामले में कई लोग को डिटेन किया गया था। जिन लोगों का इस केस से कोई संबंध नहीं, उन्हें छोड़ दिया जाएगा।।
वहीं इस मामले में कई बड़े क्रिकेट के सटोरियों की गैंग का भी खुलासा हो सकता है। साथ ही इस मामले में और भी कई लोगों का नाम सामने आ सकता है।
ज्ञात हो कि ये वही मामला है जिसमें विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन का एक कर्मचारी भी घायल हुआ था। इस गिरफ्तारी से आम लोगों के साथ-साथ जोन 4 के कई अधिकारी कर्मचारियों ने भी आरोपियों को पकड़ने के बाद चैन की सांस ली।
0 coment rios: