- मनसे के नवी मुंबई शहराध्यक्ष गजानन काले मुश्किल में फंसे
- पत्नी ने अनैतिक संबंध और मारपीट का लगाया आरोप
- गजानन काले के खिलाफ नेरुल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
नवी मुंबई- में मनसे के शहर अध्यक्ष गजानन काले पर उनकी पत्नी ने अनैतिक संबंध और गालीगलौज ,मारपीट का आरोप लगाया है। नतीजतन,गजानन की मुश्किलें बढ़ गई है और अब ये देखना होगा की मनसे उनके खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं ।
आपको बता दे कि गजानन काले नवी मुंबई में मनसे के शहर अध्यक्ष हैं। गजानन बेलापुर विधानसभा का चुनाव भी लड़ाचुके हैं । उनका शहर पर काफी दबदबा है हालांकि,उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उनके छवि पर इसका काफी असर पड़ा है । इस घटना के बाद से मनसे में हड़कंप मचा हुआ है। मनसे के पदाधिकारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। काले के खिलाफ जो आरोप लगे है उसपर मनसे कार्रवाई करेगी या नहीं,ये बात सभी के मन में प्रश्न खड़े कर रही है ।इस बारे में जब मनसे पदाधिकारियों से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था की ये काले और उनकी पत्नी के बीच का मामला है और उनके घरेलु विवाद में हमारा बोलना उचित नहीं होगा ।हालांकि लोगों का कहना है की मनसे को इस पर कोई करवाई करनी चाहिए इस मामले को लेकर कई सारी बातें सामने आयी है और अब सबका ध्यान इस बात पर है कि मनसे प्रमुख इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करेंगे.गजानन काले की पत्नी के अनुसार काले का कई महिलाओं के साथ संबंध है । एक महिला टीवी पत्रकार के साथ उनका अफेयर 2018 में शुरू हुआ था। महिला के मुताबिक गजानन के मोबाइल पर उन्होंने काले के msgs देखें है और कई तस्वीरें भी देखी है।