उल्हासनगर- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत के 25 दमकल अधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित जाएगा, जिनमें से महाराष्ट्र को 8 वीरता पदक मिले हैं। उल्हासनगर महानगरपालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बालू नेटके, उप मुख्य अधिकारी पंकज पवार और स्टेशन फायर अधिकारी संदीप असेकर और राजेंद्र राजन ने राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त किया है।
आपको बता दें कि इसी साल दो-तीन बिल्डिंग उल्हासनगर में गिरी थी, उस वक्त यूएमसी फायर चीफ बालू नेटके और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कई लोगों की जान बचाई थी। उनके इस काम के लिए संघर्ष सामाजिक संस्था ने उनका आभार व्यक्त किया था और महाराष्ट्र सरकार व महाराष्ट्र के गवर्नर जी को चिट्ठी लिखकर उनको राष्ट्रपति अवार्ड देने का अनुरोध किया था।