मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) यहां कलीना उपनगर में स्थित पुलिस क्वार्टर में 30 वर्षीय एक कांस्टेबल ने कथित रूप से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल निखिल शंकर मोरे मुंबई पुलिस की मरोल ‘लोकल आर्म्स’ शाखा में तैनात था।
उसकी पत्नी भी पुलिस कर्मी है और उसी विभाग में तैनात है। अधिकारी ने कहा कि दंपति का एक पांच महीने का बच्चा भी है। उन्होंने कहा कि घटना सोमवार दोपहर को प्रकाश में आई जब मोरे के पड़ोसियों को उसके फ्लैट से गंध आने लगी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
स्थानीय पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उसने मोरे को पंखे से लटका हुआ पाया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मोरे पिछले कुछ महीनों से फ्लैट में अकेले रह रहा था।
उन्होंने कहा कि बच्चा होने के बाद से मोरे की पत्नी अपने माता पिता के घर रह रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर वकोला पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया और आगे की जांच जारी है।