महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुम्बई महानगर पालिका के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुम्बई में ही रही लगातार बारिश का जायजा लेने के लिए आज दोपहर तीन बजे के करीब मुम्बई महानगर पालिका के डिजहास्टर कंट्रोल रूम के हेडक्वाटर में पहुंचे । इस दौरान मुम्बई शहर के जिन -जिन इलाकों में जलजमाव की स्थिति दिखाई दी,उन सभी जगहों पर जल्द से जल्द जल जमाव को दूर करने के निर्देश दिए गए है। और डिजहास्टर विभाग को मानसून के वक्त सदैव अलर्ट और कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए है।
Ads 970x90
Wednesday, 9 June 2021
BMC के DISASTER ROOM पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
hindmata mirror
Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)