सी वी निर्मल
उल्हासनगर। उल्हासनगर में चार मंजिला इमारत का स्लैब गिर गया है (building collapses in Ulhasnagar). इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. साई सिद्धी बिल्डिंग में चौथी मंजिल से स्लैब सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा. इस बिल्डिंग में कुछ लोगो की मलबे में फंसे होने की आशंका बताई जा रही है. ठाणे महानगर पालिका की TDRF टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
अब तक दो लोगों को बाहर निकालने में कामयाबी मिली है. इस इमारत में कुल 29 फ्लैट्स हैं. दमकल विभाग के द्वारा बचाव कार्य शुरू है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
मृतकों का नाम
१) पुनीत बजोमल चांदवाणी (पु/वय १७ वर्ष)
२ ) दिनेश बजोमल चांदवाणी (पु/वय ४० वर्ष)
३) दीपक बजोमल चांदवाणी (पु/वय ४२ वर्ष)
४) मोहिनी बजोमल चांदवाणी (स्त्री /वय ६५ वर्ष)
५) कृष्णा इनूचंद बजाज (पु/वय २४ वर्ष)
६) अमृता इनूचंद बजाज (स्त्री /वय ५४ वर्ष)
७) लवली बजाज (स्त्री /वय २० वर्ष)
उल्हासनगर में कुछ ही दिन पहले हुआ था ऐसा हादसा
इससे पहले 15 मई को भी उल्हासनगर में एक रिहाइशी इमारत का छज्जा गिर गया था. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कम से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. इस इमारत में 9 फ्लैट और 8 दुकानें थीं. इस दु:खद घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख की मदद की घोषणा की गई. हादसे के बाद महापालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने सभी बिल्डिंगों के स्ट्रक्चरल ऑडिट किए जाने का आदेश दिया था.