मिथिलेश गुप्ता
पंचायत समिति कल्याण के उपसभापति पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें शिवसेना ने व्हिप जारी किया और भरत कालू भोईर का नाम तय किया। लेकिन शिवसेना के दूसरे सदस्य किरण ठोंबरे ने भी अपना उम्मीदवार अर्ज भरा और जीता भी। अब यह आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि शिवसेना के सदस्य ने शिवसेना के सदस्य को हराया।गौरतलब है कि किरण ठोंबरे को पांच भाजपा सदस्यों द्वारा वोट दिए जाने के बाद शिवसेना-भाजपा गठबंधन की हवाएं एक बार फिर से उड़ने लगीं। भरत कालू भोईर को शिवसेना के दो सदस्यों और दो एनसीपी सदस्यों ने वोट दिया, जबकि एक एनसीपी सदस्य तटस्थ रहा। इसलिए किरण ठोंबरे को छह और भरत भोइर को पांच वोट मिले।
0 coment rios: