कोरोना वायरस का कहर देश के बड़े शहरों में लगातार जारी है. महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है और हर रोज़ यहां पर कोरोना के मामलों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. वहीं, मुंबई भी लगातार कोरोना की चपेट में आया हुआ है. महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक असलम शेख के मुताबिक कुछ देर में लॉकडाउन का ऐलान होगा. महाराष्ट्र सख्त पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि गंभीर लॉकडाउन इस समय की जरूरत है. कैबिनेट में इस बात को आगे रखा गया था. कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है.
मुंबई में कोरोना का हाल:
बीते 24 घंटे में आए केस: 7,381
बीते 24 घंटे में हुई मौतें: 58
कुल केस: 5,86,867
एक्टिव केस: 85,321
कुल मौतें: 12,412
महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में बच्चे
बीते दिनों एक आंकड़ा सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. महाराष्ट्र में 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 60 हजार से अधिक बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इनमें से करीब 9800 बच्चे 5 साल से कम उम्र वाले थे. कोरोना के इस जंजाल में बड़ी संख्या में बच्चों के आने से एक्सपर्ट की भी नींद उड़ा दी है.