मुंबई. महाराष्ट्र में 15 और दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown In Maharashtra ) लग सकता है. राज्य में 1 मई से 15 मई तक के लिए लॉककडाउन सरीखी पाबंदियां लागू की जा सकती है. बता दें मिनी लॉकडाउन लागू के बाद भी राज्य में संक्रमण थम नहीं रहा है. ऐसे में सरकार अब और सख्त रुख अपना सकती है. आगामी लॉकडाउन पर सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है.
राज्य सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सरकार को सलाह दी है कि 15 दिनों का लॉकडाउन और लगा दिया जाय. मंत्री के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है, ऐसे में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुंबई में तो मामलों का आना काम हुआ है लेकिन राज्य के बाकी हिस्सों से अभी भी नए मामले तेजी से पाये जा रहे हैं.