
एक्ट्रेस शनाया (Shanaya Katwe) का अफेयर नियाज अहमद कटिगार से चल रहा था।
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) को अपने ही भाई की हत्या के आरोप में हुबली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनाया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस को शक है कि वह अपने भाई की हत्या में शामिल है। इस मामले में और चार लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं, इस मामले की जांच धारवाड़ जिला पुलिस कर रही थी। मिली हुई जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) के भाई राकेश काटवे (Rakesh Katwe) का सिर देवरागुडीहल के जंगल में कटा हुआ मिला था। वहीं, उसके शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले। खबर के मुताबिक, इस मामले में धारवाड़ जिला पुलिस ने चार और आरोपियों की पहचान की है। जिनका नाम नियाज अहमद कटिगार, तौसीफ चन्नापुर, अल्ताफ मुल्ला और अमन गिरानीवाले है। पुलिस की जांच में पता चला कि, एक्ट्रेस शनाया (Shanaya Katwe) का अफेयर नियाज अहमद कटिगार से चल रहा था। लेकिन, राकेश को नियाज पसंद नहीं था। ऐसे में नियाज ने राकेश की जान लेने का प्लान बनाया। राकेश की हत्या 9 अप्रैल को उनके घर में हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस शनाया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हुबली गई थी। वहीं, दूसरी तरफ आरोपियों ने गला दबाकर राकेश की हत्या कर ली। नियाज अहमद और बाकी आरोपियों ने राकेश की हत्या करने के एक दिन बाद उसके लाश के टुकड़े किए और फिर शहर के कई इलाकों में फेंक दिया। इस पुरे मामले में पुलिस का कहना है कि, वह जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।