मुंबई: मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला पति से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर बिल्डिंग की टेरेस पर चढ़ गई और सुसाइड करने की धमकी देने लगी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. एक पुलिसकर्मी ने बड़ी ही बहादुरी और चालाकी से महिला की जान बचाई. इस घटना का वीडियो महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शेयर किया है, उन्होंने पुलिसकर्मी की तारीफ भी की है.
यहां देखें वीडियो
VIDEO: #MumbaiPolice के जज्बे को सलाम, कुछ यूं बचाई बिल्डिंग की टेरेस पर चढ़ी महिला की जान#VideoViral @AnilDeshmukhNCP @MumbaiPolice pic.twitter.com/yU2ji4BovX
— Hindmata Mirror ( HM NEWS ) (@hindmatamirror) March 25, 2021