
Navi Mumbai Fire News नवी मुंबई में तलोजा इलाके में एक कैमिकल फैक्टरी में आग लगने की खबर सामने आयी है हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है इस मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।
मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तलोजा इलाके में एक कैमिकल फैक्टरी में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल के कई वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारण के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है, इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि आग 34 नंबर प्लांट में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर लगी थी। फैक्टरी में रखे ज्वलनशील रसायन के कारण देखते ही देखते ही फैल गई और आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा। ड्रम में रसायन भरा होने के कारण धमाका हो रहा है जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहा है। अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो काफी ज्यादा नुकसान की आशंका है।
0 coment rios: