उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर मे सभी तबके के लोगो की मदत व सहकार्य करने वाले डॉक्टर एम.डी. शाहबुद्दीन जी की संस्था लाइफ केयर फाउंडेशन और लाइफ केयर हॉस्पिटल की तरफ से शहर में एकता औऱ भाईचारे को मजबूत करने,युवाओं में प्रतिभा निर्माण करने,जैसे विचारों को फैलाने के लिए दिनांक १३/०२/२०२१ औऱ १४/०२/२०२१ को सेंचुरी ग्राउंड,सी.ब्लॉक,उल्हासनगर-३ में ओवर आर्म क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमे चौबीस टीमों ने हिस्सा लिया,प्रथम विजेता टीम का पुरस्कार प्रेम इलेवन को मिला,साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।मुख्य अतिथियों में सन्माननीय हाजी अब्दुल बाबा जी,मान. राजेन्द्र भुल्लर महाराज,मान.बिट्टू जी,स्वपनिल नाना बागुल, बिंदर सेठ,शाहबुद्दीन खान,अहमद खान,आरिफ खान,शोएब शेख,सद्दाम शेख,सबदर खान,तौकीर खान,कब्रिस्तान किमिटी के अब्दुल गफ्फार शेख,साबिर भाई शेख,एखलाक शेख,अनिल सिन्हा,जैसे सम्मानित लोग उपस्थित हुए।कार्यक्रम का नियोजन रमेश जैसवाल जी ने किया।
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 coment rios: