PUNEके सुप्रसिद्ध गोल्डन ब्रदर्स का उल्हासनगर में भव्य स्वागत.
उल्हासनगर;:पुणे के सुप्रसिद्ध गोल्डन ब्रदर्स आकाश मल्लव और निशिकांत मल्लव गुरुवार के दिन औद्योगिक शहर के रूप में सुप्रसिद्ध उल्हासनगर में आकर उल्हासनगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा से उनके गोलमैदान,नियर सचचु केबल के पीछे स्थित आफिस में मुलाकात की.आकाश और निशिकांत दोनों भाइयों के शरीर पर ढाई-ढाई किलो के आभूषण थे.अहम बात यह है कि इनकी कार, मोबाइल फोन,क्षणी तथा जुते भी गोल्ड प्लेटेट है.
आकाश व निशिकांत मल्लव ब्रदर्स ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गोल्ड के आभूषण पहनने का शौक है.उल्हासनगर में आये गोल्डन ब्रदर्स के शरीर पर इतना आभूषण देखकर हर कोई आश्चर्य चकित था.गोल्डन ब्रदर्स के आने की सुगबुगाहट मिलते ही स्थानीय लोगो में उनके साथ सेल्फी और फ़ोटो निकालने की होड़ मच गई थी.
बता दे कि आकाश मल्लव व निशिकांत मल्लव ब्रदर्स सोसल मीडिया और इंस्टाग्राम पर अपने आभूषणों वाली भेषभूषा को लेकर काफी लोकप्रिय है.इस अवसर पर दिलीप मिश्रा के अलावा उद्योगपति सोनू चावला,उद्योगपति शंकर नागरानी,पप्पन पेसवानी,सत्यजीत सिंह उर्फ टक्की,नरेश तेजवानी,ने उनका स्वागत किया.गोल्डन ब्रदर्स ने समाजसेवक व शिवसेना के 141 विधानसभा संगठक सागर ऊंटवाल के साथ ग्रामीण इलाकों में ग्रामपंचायत उम्मीदवारों के साथ उनका समर्थन में प्रचार भी किया.
Post a comment