
मुंबई. मानखुर्द (Mankhurd) इलाके की जीएम रोड पर हिट एंड रन (Hit and run) के एक मामले में 18 वर्षीय युवक रेहान इरफान अंसारी (Rehan Irfan Ansari) की जान चली गई। एक अज्ञात डंपर ने देर रात लगभग 2 बजे एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जबकि इस दुर्घटना में मृतक के 2 दोस्त फैजान और गुलाम गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मृतक डी फार्मा का छात्र था।
पुलिस से मिली जानकारी मंगलवार रात करीब दो बजे एक एक्टिवा पर सवार होकर तीन लोग घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड (Ghatkopar Mankhurd Link Road) गोवंडी घर जा रहे थे। सामने ब्रिज के लिए लगे लोहे की प्लेट को देख रोकने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर की जोरदार टक्कर ने तीनों युवकों को घायल कर दिया था। मानखुर्द की स्काइलाइन फिटनेस जिम के सामने घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर चल रहे ब्रिज के निर्माण कार्य के पास किसी तरह की लाइट नहीं होने की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। मानखुर्द पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस उप निरीक्षक संजीवनी वाहट्टे ने बताया कि आरोपी डंपर चालक के खिलाफ 304 (ए), 279 व मोटर व्हीकल एक्ट 1984 की धारा 184 व 134 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डंपर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Post a comment