मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : - डोंबिवली में एक चौंकाने वाली घटना घटी हैं। गांव जाने से इनकार करने पर नाराज पति ने पत्नी के ऊपर धारदार चाकू से वॉर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। तिलकनगर पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर सलांखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली शेलारनाका के मोहन चॉल में मनीषा अपने दो बच्चे और पति के साथ रहा करती थी। पति शिवकुमार यादव 29 तारीख को गांव जाने के लिये रिजर्वेशन करा लिया था,लेकिन पत्नी जाने के लिए तैयार नहीं थी,बार बार समझाने के बाद भी मनीषा गांव जाने से मना करती रही, शिवकुमार ने 29 तारीख यानी कि शुक्रवार सुबह एक बार फिर पत्नी को समझाने की कोशिश किया, इसी बात को लेकर दोनो में बहस शुरू हो गया,गुस्साये पति ने सब्जी काटने वाली चाकू से पत्नी के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बतादें की जिस समय पति पत्नी में झगड़ा हो रहा था उसका 11 वर्षीय छोटा बेटा घर पर ही था और बड़ा बेटा काम के लिए निकल चुका था, सामने मां को मरता देख छोटा बेटा बुरी तरह से सहमा हुआ है,फिलहाल तिलकनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मनीषा के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के आरोप में पति शिवकुमार को गिरफ्तार कर सलांखों के पीछे पहुंचा दिया है।