सी वी निर्मल
कल्याण:जमीन के सर्वे के वक्त ज़मीन मालिक राजेंद्र लोढ़ा बिल्डर सहित उनके कर्मचारियों की पिटाई की गई है।कल्याण से सटे कोले गांव में मेक्रोटक डेवेलोपर्स कंपनी के मालिक राजेंद्र लोढ़ा की ज़मीन पर भूमि अभिलेख कल्याण विभाग के उप अधीक्षक सर्वे करके ज़मीन मापने का काम कर रहे थे।सरकारी नियमों के अनुसार जिन लोगों का ज़मीन से कोई तालुक है केवल वहीं लोग सर्वे के समय मौजूद रह सकते है।लेकिन सरकारी नियमों का उल्लंघन करके जिन लोगों का जमीन से कोई लेना-देना नहीं है ऐसे लोगों की भीड़ इकठ्ठा करके बिल्डर राजेंद्र लोढ़ा और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है।इस मामले में लोढ़ा बिल्डर के साथ गुंडागर्दी करने वाले गजानन पाटील,प्रेमनाथ पाटील,फकीरा कालन, विकी पाटील,सावन पाटील और जयेश पाटील इन लोगों पर मानपाड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
वही पर गांव वालों का कहना है की हमारे जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा था क्या सच है इस बात की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है।