सी वी निर्मल
डोंबिवली एमआईडीसी की घटना मामूली बात पर गाड़ी से कुचल कर हत्या सभी आरोपी गिरफ्तार
डोंबिवली :डोंबिवली में मामूली विवाद के चलते एक युवक को चार पहिया गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली एमआईडीसी परिसर के एक होटल में खाना खाते समय कुछ लोगों में विवाद हो गया।हॉटेल में झगड़ा शांत होते ही शशांक महाजन नामक युवक हॉटेल से निकलकर पैदल सड़क से जा रहा था।तभी उसे अकेला जाता देख 6 लोगों ने फोर व्हीलर गाड़ी से पीछा कर उसपर गाड़ी चढ़ा दी।घटनास्थल पर मौजूद एक ट्रक चालक ने मानपाड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी।पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शशांक महाजन को अस्पताल पहुँचाया लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।इस घटना में मानपाड़ा पुलिस ने महज़ दो घंटो के भीतर ही सीसीटीवी की मदद से शशांक का मर्डर करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी आजदे गांव निवासी बताये जा रहे है। आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है जिसके चलते इन युवकों ने शशांक को गाड़ी से कुचलकर उसका मर्डर कर दिया पुलिस इसकी तहक़ीक़ात करने में जुट गई है।
Post a comment