मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : - कल्याण के करीब खरड गांव की पहाड़ियों पर आग लगने की घटना घटी है । इस आग पर काबू पाने के लिए बदलापुर वनविभाग के आठ से दस कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत शुरू है । आग ने भयंकर रूप धारण कर रही है इसे बुझाने के लिए वनविभाग के कर्मचारियों को घण्टो मेहनत करनी पड़ेगी । आग की तीव्रता को देखकर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि वनविभाग के कुंभार्ली पहाड़ी को आग अपनी चपेट में ले सकती हैं ।
Post a comment