कल्याण पूर्व के पिसवली गांव की घटना
सी वी निर्मल
कल्याण:कल्याण के पिसवली गांव में रहने वाले एक उत्तर भारतीय परिवार के लोगों की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उनकी जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस थाने में निशांत उर्फ बाबा दिलीप सालवे,किरण किशोर निकालजे,किशोर निकालजे और गोविंदा खंडागले ऐसे 4 लोगों पर मारपीट सहित महिला से छेड़खानी का केस दर्ज किया है।पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है कि रविवार की शाम 9 बजे के लगभग आरोपियों ने घर में जबरन घुसकर घर के सदस्यों की आंखों में मिर्ची का पाउडर फेका और लाठी डंडे से घर वालों की पिटाई करदी।इस बीच शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपी निशांत उर्फ बाबा सालवे ने उसके साथ बदसलूकी भी की।इस मारपीट में पीड़ित परिवार के 4 लोग घायल हुए है।मानपाड़ा पुलिस ने गुनाह दर्ज करने के बाद 30 तारीख की सुबह 3 बजे के आसपास आरोपी निशांत उर्फ बाबा तथा गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
Post a comment