महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्हों खुद ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मेरी तबियत ठीक है लेकिन डॉक्टरों ने मुझे कुछ दिन तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। मेरे सम्पर्क में आए सभी नागरिकों से मेरी अपील है की वो अपना ध्यान रखें। जल्द ही मैं वापस जनसेवा के लिए लौटुंगा।
नारायण राणे के बेटे और पूर्व सांसद नीलेश राणे को भी अगस्त के महीने में कोरोना हो चुका है और वह भी सेल्फ आइसोलेशन में कुछ दिन के लिए गए थे। नीलेश ने भी ट्विटर पर कोरोना पॉजिटिव और बाद में नेगेटिव होने की जानकारी दी थी।
Post a comment