उल्हासनगर- आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे धर्मगुरु भाई साहब जसकीरत सिंह जी और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल गुरुवर्य अब्दुल भाई बाबा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में कोरोना प्रभावित कई लोगों और कई परिवारों की कई तरह से मदद करने वालों को रविवार 18 अक्टूबर शाम 6.30 बजे संघर्ष सामाजिक संस्था द्वारा उल्हासनगर-3 के ऑफिस में सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि दुनिया में फैले खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण कई लोग और कई परिवार रोड पर आ गए। कई लोगों की जान भी चली गई। इस दुखद घड़ी में कई जगह सरकार ने अच्छा काम किया लेकिन सरकारी मदद पर्याप्त नहीं था। जिसके चलते समाज को एकजुट रखने के लिए इस दुखद घड़ी में कई समाजसेवी संस्था, कई डाक्टर और पुलिस डिपार्टमेंट के साथ-साथ कई ऐसे लोग आम जनता की सहायता के लिए आगे आए और उन्होंने तन-मन-धन से मदद की। उन्होंने अपनी जान की परवाह ना कर समाज को एकजुट करके रखा। साथ ही कई जरूरतमंद लोगों को खाना, दवाई और कई तरह की मदद की। ऐसे ही कई समाजसेवी लोगों को भाई साहब जसकीरत सिंह जी और गुरुवर्य अब्दुल भाई बाबा जी के जन्मदिवस के दिन 'संघर्ष सामाजिक संस्था' द्वारा ऐसे ही कई समाजसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सभी आगंतुकों से निवेदन है कि आप सभी कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन्स का पालन करें और मास्क पहनकर आएं।
कार्यालय- संघर्ष सामाजिक संस्था, उल्हासनगर-3, संतु बिल्डिंग के पास, उल्हासनगर स्टेशन रोड, उल्हासनगर, ठाणे, महाराष्ट्र।
Ads 970x90
Saturday, 17 October 2020
कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेगी संघर्ष सामाजिक संस्था
hindmata mirror
Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)