मुंबई। राज्य में रेस्टोंरेंट शुरु करने के लिए दिशा निर्देश तैयार कर संबंधित लोगों के भेजे गए हैं। इस पर जल्द ही अंतिम फैसला लेकर रेस्टोरेंट शुरु करने बाबत फैसला लिया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने होटल-रेस्टोरेंट प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में शामिल होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टन इंडिया (एचआरएडब्लूआई) के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में नागपुर, औरंगाबाद, पुणे रेस्टोरेंट संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी कोरोना रोकने के लिए कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमें बेहद सावधानी रखने की जरुरत है। लेकिन आर्थिक कठिनाईंयों को देखते हुए एक-एक कर सभी कुछ खोला जा रहा है। कई व्यवसाय बंद होने से सरकार को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालकों को अपने ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के लिए एसओपी तैयार किया गया है। रेस्टोंरेट खोलते ही सभी जरुरी सावधानी रखनी पड़ेगी। रेस्टोरेंट के शेफ व वहां सेवा देने वाले कर्मचारियों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। इस दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि सभी रेस्टोरेंट व्यवसायी फिर बार बैठक आयोजित कर एसओपी फायनल करें। बैठक में शामिल एचआरएडब्लूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने हमें आश्वासन दिया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी जाएगी। भाटिया ने कहा कि रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत में बीयर बार भी शामिल होंगे। उसके बारे में अलग से चर्चा नहीं हुई है। क्योंकि सभी बार में रेस्टोरेंट होता ही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 6 महीने के एक्साईज लाईसेंस फीस में छूट देने के लिए तैयार हुए हैं। साथ ही एक्साईज फीस की पहली किश्त भरने की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है।
Ads 970x90
Monday, 28 September 2020
updated news अक्टूबर में खुलेंगे होंगे रेस्टोरेंट और बार !
hindmatamirror
Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.
New comments are not allowed.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)