मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति के दो धुरों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजी है. यह नोटिस ऐसे समय में पहुंची है जब संसद में सरकार और विपक्ष के तनातनी जारी है और महाराष्ट्र की राज्य सरकार कई मामलों में बीजेपी के निशाने पर है. दोनों को यह नोटिस बीते इलेक्शन में दिए गए एफिडेविट को लेकर भेजे गए हैं. जिन नेताओं को आयकर विभाग की नोटिस मिली है उसमें ठाकरे और पवार के साथ ही आदित्य ठाकरे, पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी शामिल हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप हिंदमाता पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ hindmatamirror.in पर...