मुंबई के मलाड इलाके में क्लब क्रिकेटर करण तिवारी पंखे से लटका हुआ मिला है। उसके दोस्त का आरोप है कि आईपीएल में सलेक्शन नहीं होने के कारण वह दुखी था और उसने अपनी जान ले ली। उनके चाहने वाले उन्हें जूनियर डेल स्टेन के नाम से बुलाते थे। स्टेन साउथ अफ्रीकन गेंदबाज हैं।
सोमवार को करण तिवारी(27) का शव मलाड के एक फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात को करीब 10 से 11 बजे के बीच उसने आत्महत्या की है। एडीआर दर्ज कर पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है।
मरने से पहले दोस्त को किया फोन
सूत्रों के अनुसार, उनके एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में नहीं चुने जाने से वह दुखी चल रहा था। मरने से पहले उसने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। दोस्त ने पहले उसे रोकने का प्रयास किया और फिर उसकी मां और बहन को फोन कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, जबतक परिवार उसके रुम तक पहुंचता वह फंदे पर झूल चुका था। परिवार आनन-फानन में उसे लेकर पास के हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 coment rios: