आशीष चंचलानी सिंधी परिवार में जन्मे और इनके पिता अनिल चचलानी उल्हासनगर के प्रसिद्ध अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स थियेटर के मालिक है। अपनी स्कुली शिक्षा पुरी करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की, उसके बाद 2014 में इन्होने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया। 2016 में आशीष ने अपना पहला टीवी शो किया था। इन्होने बहुत से बॉलीवुड सितारों के साथ काम भी किया है,
आशीष चंचलानी ने 2018 में दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल बेस्ट डिजिटल इंफ्लुएंसर अवार्ड भी प्राप्त किया हुआ है.उल्हासनगर के मशहुर समाजसेवी अशोक अनिल व अन्य टॉकीज़ के मालिक अशोक चंचलानी जी के भतीजे और अनिल चंचलानी जी के सुपुत्र आशीष चंचलानी ने न सिर्फ कला के क्षेत्र में लाखों लोगों के चेहरों पे मुस्कान लायी, बल्कि समाजसेवा और मानवता के क्षेत्र में भी अग्रेसर होकर हाल ही में बिहार और आसाम में आयी बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिये दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री फंड में एक एक लाख रुपये दान किये और उल्हासनगर का नाम रोशन किया।
Post a comment