कल्याण में मटका किंग जिगंनेश शाह की हत्या का आरोपी धर्मेश उर्फ़ नानू शाह को गुजरात से गिरफ़्तार कर लिया गया है। ठाणे क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके बचपन का दोस्त आपराधिक प्रवृति का धर्मेश उर्फ ननू शाह उसका व्यवसाय में साथ देता था। कुछ दिनों से लेनदेन और व्यवसाय में दबदबे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। 29 जुलाई को जिग्नेश की धर्मेश तथा उसके दोस्त चेतन पटेल से कहा सुनी हुई थी। मामला मारपीट तक पहुंच गया थ। इस घटना के बाद धर्मेश ने जिग्नेश को रास्ते से हटाने की बात तय कर ली थी।
परिणामस्वरूप पिछले सप्ताह धर्मेश ने जयपाल दुलगज तथा अन्य साथियों की मदद से उस पर गोलियां चलवाई थीं। मामले की समांतर जांच ठाणे का हफ्तावसूली निरोधी दस्ता भी कर रहा था। दस्ते को धर्मेश के अहमदाबाद में होने की खबर मिली थी।
Post a comment