आज यानि पांच जुलाई को गुरु पूर्णिमा है और इस दिन गुरु की आराधना का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाकर गुरु को प्रसन्न किया जाता है। जीवन में गुरु का योगदान महत्वपूर्ण होता है। तमाम धर्मग्रंथों में गुरु को ईश्वर से भी श्रेष्ठ माना जाता है| क्योंकि गुरु ही हैं जो इस संसार रूपी भव सागर को पार करने में सहायता करते हैं। गुरु के ज्ञान और दिखाए गए मार्ग पर चलकर व्यक्ति सद्बुद्धि और अंतत: मोक्ष को प्राप्त करता है। लेकिन इस साल गुरु पूर्णिमा पर कोरोना और लॉकडाउन के चलते आप शायद ही अपने गुरु से मुलाकात कर न कर सकें। इसीलिए आमजन के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए गुरुवर्य अब्दुल बाबाजी ने किसी भी तरह का कार्यक्रम न करने का निर्णय लिया है और वीडियो सन्देश के जरिए होने भक्तों को आशीर्वाद दिया है जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।
Post a comment