मुंबई- ममतामयी श्री राधे माँ ने पंजाब के मुकेरियां स्थित अपने गुरु स्थान डेरा परमहंस बाग में बनाए जा रहे भव्य द्वार के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की सेवा दी। मुकेरियां में डेरा परमहंस बाग में महंत श्री रामाधीन दास की स्मृति में इस द्वार का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए डेरा परमहंस बाग के प्रमुख श्री 108 महंत बलदेव दास जी ने सहयोग के लिए श्री राधे माँ को पत्र लिखा था। इसके पहले भी ममतामयी श्री राधे माँ के द्वारा पूरे पंजाब सहित मुकेरियाँ, अमृतसर और होशियारपुर में जरूरतमंदों की सहायता की गई हैं। गौरतलब है कि कोरोना से लड़ने लिए इससे पहले भी श्री राधे माँ जी द्वारा 10 लाख रुपये का योगदान पी.एम. केयर्स फंड में, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 5 लाख रुपये का तथा पंजाब के मुख्यमंत्री सहायति निधि कोविड-19 में 5 लाख रुपये का एवं दिल्ली मुख्यमंत्री निधि फंड में भी 5 लाख रुपये का योगदान किया जा चुका है। ममतामयी श्री राधे माँ द्वारा देश हित व समाज हित में समय-समय पर लगातार सहयोग किया जाता रहा है।
Post a comment