- 12 करोड़ का विदेशी सिगरेट जब्त
- खजूर की आड़ में विदेशी सिगरेट की तस्करी
- 2 तस्कर गिरफ्तार
- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कार्रवाई
मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट का बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी मिली है. डीआरआई ने न्हावाशेवा बंदरगाह पर आए एक कंटेनर से 12 करोड़ रुपए का प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट जब्त किया है. खजूर के बाॅक्स में पैक कर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट का जखीरा लाया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में अवैध रूप से चलने वाले हुक्का पार्लर में विदेशी सिगरेट का इस्तेमाल होता था.
दुबई से आया विदेशी सिगरेट
डीआरआई की मुंबई जोनल युनिट को गुप्त सूचना मिली कि जेएनपीटी के न्हावाशेवा बंदरगाह पर कंटेनर में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट का जखीरा लाया गया है. डीआरआई की टीम ने बंदरगाह पर छापा मारा और एक संदिग्ध कंटेनर की तलाशी ली. दुबई से मुंबई आए खजुर के बाॅक्स में पैक कर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट का जखीरा लाया गया था.
खजूर के 600 बाॅक्स में रखा गया था विदेशी सिगरेट
डीआरआई के अधिकारी समीर वानखेडे ने बताया कि कंटेनर से खजूर के 600 बाॅक्स में 32640 प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद हुआ है. इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
0 coment rios: