उल्हासनगर(हितेश भगतानी): विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने २४ घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को आरोपी सहित पकड़ने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर नं.४ के प्रेमनगर टेकड़ी के पास रहनेवाली शारदा संतोष सिंह का ३ वर्षीय पुत्र १४ फरवरी को लापता हो गया था।शारदा सिंह ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट ४ को फरियादी व उसके रिश्तेदारों के मोबाइल के कॉल डिटेल से पता चला कि भावेश की मौसी के साथ एकतरफा प्रेम करने वाला उत्तरप्रदेश में रहनेवाले प्रेमी सूरज सिंग ने ही उसका अपहरण किया है। इसके बाद पुलिस ने कुर्ला रेलवे स्टेशन पर भावेश की मौसी के साथ मिलकर जाल बिछाया। सूरज पुलिस के डर से कभी कुर्ला स्टेशन, विक्रोली स्टेशन और कभी ठाणे रेलवे स्टेशन पर बच्चे को लेकर छुप रहा था। इसी बीच सूरज ने भावेश की मौसी को फोन करके "तू अकेली नहीं आई तो बच्चे को जान से मार दूंगा ऐसी धमकी दी।इसके बाद क्राइम ब्रांच ने भावेश की मौसी को गुप्त शैडो पर वॉच रखकर सूरज को बच्चे के साथ सूरत से २४ घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट-४ कर रही है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे,पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकृष्ण नावले,युवराज सालगुडे और उनकी टीम ने अंजाम दिया है।
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 coment rios: