ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा): भारत सरकार द्वारा वन्यजीव प्राणियों का शिकार करके उनका अवैध तरीके से व्यापार प्रतिबंधित होने के बावजूद वन्यजीवों का शिकार करके उनकी खाल बेचने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| पुलिस उपायुक्त परिमंडल ५ ठाणे व सहायक पुलिस आयुक्त वर्तकनगर विभाग ठाणे से मिली जानकारी व निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक दत्ता ढोले द्वारा मिली सूचना के अनुसार, पुलिस निरिक्षक नासीर कुलकर्णी, क्राईम टीम के स.पु.नि. एस. बी. पाटील, स.पु.निरि. टोकले, ए. एस. आई कोठारे और इनकी टीम ने डीमार्ट हावरे सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास मनपा के मैदान में जाल बिछाकर तेंदुआ व हिरन के खाल बेचने आए युनुस सुभानी शेख, सतीश मोहन खोले, और शोभा नंदकिशोर तिवारी उर्फशोभा मुरलीधर चौधरी के पास से तेंदुआ की एक खाल, हिरन की एक खाल, एक वैगन आर कार और तीन मोबाइल फोन सहित ३ लाख २१ हजार ३२० रूपए के माल जब्त किया है| इन तीनों आरोपियों के खिलाफ कासारवड़वली पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण कानून १९७२ की धारा ९, ३९, ४४, ४८ (ए), ४९, ५१ के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है| यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग ठाणे सत्यनारायण, पुलिस उपायुक्त परिमंडल ५ सुनिल लोखंडे, सहायक पुलिस आयुक्त वर्तकनगर विभाग भोर के मार्गदर्शन में की गई|
Post a comment