उल्हासनगर- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के शिल्पकार, उल्हासनगर की शान कहे जानेवाले एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक श्री. पप्पु कालानी एक दो दिन में पैरोल पर उल्हासनगर आ सकते है। मिली जानकारी के अनुसार मौजुदा विधायक आयरन लेडी श्रीमती ज्योती पप्पु कालानी जी की बेटी की शादी के सिलसिले में श्री. पप्पु कालानी जी की एक महिने की पैरोल पास हो गई है। अब जल्द ही कालानी अपने परिवार और अपने नगरवासियों से मिलेंगे। अब वह कब उल्हासनगर आएंगे इसकी पुरी जानकारी नही मिल पाई है। एक-दो दिन में सरकारी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करके जल्द ही उल्हासनगर आकर अपनी बेटी की शादी में कन्यादान करेंगे।